मऊ
अहिरूपुर ने गोठा को हराकर जीती क्रिकेट ट्रॉफी

मऊ। स्व रक्षा यादव स्मृति जय सैयद बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहिरूपुर और गोठा के बीच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन सगड़ी विधायक एच एन सिंह पटेल और डॉ आर बी मौर्य ने किया। टॉस जीतकर अहिरूपुर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अहिरूपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। विजय गेल ने 27 रन, रिंकू ने 20 रन, और प्रवीण ने 19 रन बनाए, जिससे टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
गोठा की टीम ने दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 127 रन ही बनाए और इस प्रकार अहिरूपुर ने 10 रन से मुकाबला जीत लिया। पूरे मैच में राजकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
मैच की कमेंट्री अनिल चौहान ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे जिनमें संजय उपाध्याय, चंदन गुप्ता, आकाश गुप्ता, लक्ष्मण चौहान, हर्ष तिवारी, सूरज चौहान, बल्लू यादव, ऋतुराज, मुलायम यादव, आयुष, सौरभ राय, आशुतोष यादव, सुशील कुमार, अनिल यादव, आशु, अमित, सूरज, मनोज चौहान, विजय नंदन चौहान, रणधीर, संतोष और गुड्डू शामिल थे।