राज्य-राजधानी
अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के चार आतंकी गिरफ्तार
गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से आईएसआईएस के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सभी आतंकी श्रीलंका के निवासी बताये गये हैं। गुजरात या अन्य किसी राज्य में इनके किसी स्लीपर सेल हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। एटीएस यह पता करने में जुटी है कि इनके अहमदाबाद आने की मूल वजह क्या है ? यहां से वे कहां जाने वाले थे ? आतंकियों का कुछ मूवमेंट था या अन्य कोई कारण से वे यहां आये थे ? आदि बातों की जानकारी जुटायी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में एजेंटों ने उन्हें कुछ हथियार देने का वादा किया था। इन हथियारों का इस्तेमाल ये आतंकी अहमदाबाद में किसी हमले में करने वाले थे, लेकिन ATS ने इन्हें पहले ही दबोच लिया। ये आतंकी कथित तौर पर श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे।
गौरतलब है कि, अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाईअड्डा पिछले लम्बे समय से गोल्ड एवं अन्य वस्तुओं की स्मगलिंग की वजह से सेंट्रल एजेंसियों की निगरानी में था। इसी बीच सेंट्रल एजेंसी को आतंकियों के सम्बन्ध में जानकारी मिली। यह जानकारी गुजरात एटीएस से साझा करने के बाद गुजरात एटीएस ने हवाईअड्डे पर निगरानी बढ़ा दी थी। वॉच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति एटीएस की पकड़ में आया। इसकी गिरफ्तार के बाद पूछताछ में अन्य तीन लोगों की जानकारी, उन्हें भी पकड़ लिया गया।