वाराणसी
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (ग्रामीण पुलिस) ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 46 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में जीआरपी कैंट वाराणसी की टीम ने यह कार्रवाई की।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर-1 पर काशी साइड नामपट्टिका के पास बनी कुर्सी पर बैठे युवक को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान राज किशोर ताती (20 वर्ष), निवासी ग्राम माधोपुर झकौली, थाना बहेरा, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। उसके पीठ के बैग से Yes Minister ब्रांड की 46 प्लास्टिक की बोतलें बरामद की गईं। हर बोतल 180 एमएल की थी जिसकी कीमत 110 रुपये प्रति बोतल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट में मुकदमा संख्या 320/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।