Connect with us

गाजीपुर

अभय प्रधान ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित की अनूठी प्रतियोगी परीक्षा

Published

on

जखनिया (गाजीपुर)। ग्राम सभा ओडासन के युवा प्रधान अभय प्रधान और उनकी टीम ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए ग्राम सभा और निकटवर्ती गांवों के छात्रों के लिए 24 जनवरी 2025 को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में शैक्षिक प्रतिस्पर्धा और उत्साह पैदा करना था।

प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जनवरी 2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को मेडल, कॉपी, और कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया।

ग्राम सभा के पश्चिमी छोर पर बने ग्राउंड में बच्चों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में इस पहल की सराहना की गई। ग्रामीणों ने प्रधान अभय प्रधान के इस प्रयास को गांव के शैक्षिक विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय देश समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा ने भाग लिया। उन्होंने कहा, “यदि हर गांव के प्रधान अपने बच्चों में इस तरह की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दें, तो यह ग्रामीण विकास और शैक्षिक उन्नति के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।”

युवा प्रधान अभय प्रधान ने बताया कि उनके दरवाजे पर सायंकाल प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। उन्होंने इसे ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक व्यक्तिगत संकल्प बताया। प्रधान ने कहा, “शिक्षा शेरनी का दूध है। जो इसे ग्रहण करेगा, उसका और उसके परिवार का विकास सुनिश्चित है।”

Advertisement

कार्यक्रम में समाजसेवी रुद्र प्रताप सिंह, सामा राजभर, जितेंद्र राम, विनोद कुमार, रामचंद्र कुशवाहा, निरंजन कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, विक्रम राम, महेंद्र राम, सतीश कुमार, अवधेश सिंह, फुलमैन राम, और रामू राम उपस्थित रहे।

इस आयोजन का सफल संचालन मास्टर देवीलाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान ने सभी बच्चों को मेडल पहनाकर मिठाई वितरित की। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के गीत के साथ किया गया। गांव के लोगों ने इस आयोजन को नई शुरुआत बताया और युवा प्रधान अभय प्रधान के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa