गाजीपुर
अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से की ओटीएस योजना से जुड़ने की अपील

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) जयदेश। जनपद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने मुहम्मदाबाद उपखंड कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विद्युत विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिले में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के महत्व और प्रगति की जानकारी दी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जनपद में अब तक 3,62,119 उपभोक्ताओं का पंजीकरण हो चुका है, जबकि उपभोक्ताओं पर 591 करोड़ रुपये का बकाया है। बकायेदारों को राहत देने के लिए ओटीएस योजना का दूसरा चरण चल रहा है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को उनके पुराने बिजली बिलों पर छूट मिल रही है। अब तक 37,294 उपभोक्ताओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है। इनमें सेकेंड डिवीजन के 6,231, जमानिया के 7,830 और सैदपुर के 11,220 उपभोक्ता शामिल हैं।
इस योजना के माध्यम से अब तक 34.17 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाए का भुगतान समय पर करें।
पत्रकार वार्ता में स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच फैली भ्रांतियों पर भी चर्चा हुई। प्रवीण कुमार ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शिता और सुविधा का प्रतीक हैं। इससे बिजली खपत की सटीकता सुनिश्चित हो रही है और उपभोक्ताओं को उनके उपयोग के अनुसार ही बिल मिल रहा है। उन्होंने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अवर अभियंता अमित कुमार राय ने जानकारी दी कि इस महीने बिजली चोरी और अनियमितताओं के मामलों में 260 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता (XEN) आशीष कुमार, अवर अभियंता (JE) विनोद यादव और विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। वार्ता के अंत में अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से विभाग के साथ सहयोग करने और समय पर अपने बकाए का भुगतान करने की अपील की। उन्होंने विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।