वाराणसी
दुर्घटना में घायल व्यक्ति की बाइक लेकर भागे बदमाश

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के बजाय दो युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, उधोरामपुर गांव निवासी रामप्रवेश विश्वकर्मा सोमवार को अपने किसी काम से बाइक से बेला जा रहे थे। रास्ते में हथियर गांव के पास स्थित धाधी बगीचे के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वे गिरकर घायल हो गए। चोटिल रामप्रवेश जैसे-तैसे संभलने की कोशिश कर रहे थे, तभी दो युवक वहां पहुंचे।
पहले तो रामप्रवेश को लगा कि दोनों युवक उनकी मदद करेंगे, लेकिन अचानक दोनों ने बाइक उठाई और स्टार्ट कर फरार हो गए। चोटिल होने के कारण रामप्रवेश न तो उन्हें रोक सके और न ही अंधेरा होने की वजह से उनकी पहचान कर पाए।
घायल रामप्रवेश ने किसी तरह अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने अजगरा पुलिस चौकी पर तहरीर दी और अपनी पैशन प्रो बाइक की तलाश करने की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रामप्रवेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई मदद करने के बजाय इस तरह की हरकत करेगा।
घटना ने इंसानियत पर उठाए सवाल
इस घटना ने समाज में इंसानियत और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घायल की मदद करने के बजाय बाइक लेकर फरार होना न केवल गैरकानूनी है बल्कि नैतिकता पर भी गहरी चोट करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।