मिर्ज़ापुर
सोनिया गांधी का 78वां जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया
मिर्जापुर। कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का 78वां जन्मदिन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, मिशन कंपाउंड में हर्षोल्लास और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया और संविधान बचाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा, “जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी, तब देश की जनता खुशहाल थी। वर्तमान में बीजेपी सरकार ने देश को जाति और धर्म के नाम पर बांट दिया है। किसान परेशान हैं, मजदूरों के पास काम नहीं है, और महंगाई से जनता त्रस्त है। आज संविधान को बचाने की जरूरत है।”
कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा, “यूपीए सरकार के समय खाद्य सुरक्षा कानून और मनरेगा जैसी योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिलता था। लेकिन आज महंगाई और बेरोजगारी ने युवाओं और आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेता
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति, छोटे खान, कमलेश दुबे, इश्तियाक अंसारी, अत्ताउल्लाह सिद्दीकी, अर्चना चौबे, प्रदेश महासचिव राधा बिंद, अंकुर श्रीवास्तव, दिलीप मौर्य, संदीप तिवारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, मनीष दुबे, संतोष यादव, राकेश त्रिपाठी, विजय दुबे, डॉ. दिनेश चौधरी और अश्वनी दुबे शामिल थे।