Connect with us

Uncategorized

फीलिंग स्टेशन लूट मामला : तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दो घायल

Published

on

मीरजापुर। जिले की थाना लालगंज क्षेत्र में हुए फीलिंग स्टेशन लूटकांड का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। मौके से अवैध हथियार, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और लूट की रकम बरामद की गई है। इस कार्रवाई को एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की टीम ने अंजाम दिया।

दिनांक 1 दिसंबर की मध्यरात्रि रात लालगंज क्षेत्र स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर कैश काउंटर से 2,23,580 रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” ने मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए थे। मामले में थाना लालगंज में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस और थाना लालगंज की संयुक्त टीम ने साक्ष्य जुटाने और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। आज ग्राम पगार के पास से रोशन पटेल (22) को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास पुलिस मुठभेड़ में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ के दौरान विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल (45) और नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा (20) को पैर में गोली लगी। घायलों को इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचे (302 बोर डबल बैरल और 12 बोर), जिंदा कारतूस, कटारी, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और लूट की पूरी रकम बरामद की।

अभियुक्तों के नाम और पता

  1. विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल (45), निवासी राजपुर आमघाट, थाना पड़री, मीरजापुर।
  2. नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा (20), निवासी नादिया, पश्चिम बंगाल; हालपता – देवापुर, पचवल, थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर।
  3. रोशन पटेल (22), निवासी मिश्रलहोली, थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa