वाराणसी
शिवपुर पुलिस ने की क्षेत्र में अमन चैन बरकरार रखने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग
रिपोर्ट: विक्की मध्यानी
वाराणसी । कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस के आलाउच्चाधिकारी के आदेश पर शिवपुर प्रभारी निरीक्षक एस0आर0गौतम ने शिवपुर थाने पर पूरे शिवपुर के हिन्दू मुस्लिम समुदाय एवम ब्यापारियों तथा क्षेत्रीय प्रधान स्वम सभासदों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की,पीस कमेटी के मीटिंग के दौरान इंस्पेक्टर शिवपुर सधुवन राम गौतम ने सभी थाने पर आए हुए सम्मानित लोगो से वार्तालाप करते हुए कहा कि आजकल वाराणसी जनपद में जुमे प्रकरण को लेकर उसी में कुछ अराजकतत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और मैसेज भेजे जा रहे है जिस पर कतई ध्यान न दे और अगर क्षेत्र में कोई अफवाह या मुसीबतें है तो आप स्थानीय पुलिस को मामले की गोपनीय सूचना दीजिये समय रहते उसका समाधान कर और करा दिया जाएगा ,वाराणसी के शिवपुर में अभी तक हर त्योहारों में दोनो समुदायों का अथक सहयोग रहा है और सभी त्योहार सकुशल शान्ती तरीके से सम्पन्न हुए है और सभी लोग आगे भी आपसी सौहार्द तरीके से आपसी प्रेम सम्बन्ध आपसी मधुर बनाये रखे वाराणसी की पुरानी विरासत और धरोहर जो पूरे विश्व मे अपना एक अलग पहचान बनाई हुई है उसे कायम रखने में आप सब अपना अथक सहयोग प्रदान करे ,पीस कमेटी की बैठक में प्रधान , पार्षद, व्यापारी गण समस्त उपनिरीक्षक एवम सिपाही, हेड कांस्टेबल मौजूद रहे