वाराणसी
चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु लोगों का रूझान दिखा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह, नगर निगम वाराणसी द्वारा नगर निगम सीमान्तर्गत चैराहो के सौन्दर्यीकरण के निमित्त विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लेकर उनका सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु आवाह्न किया गया है। जिसमें क्रम में पी. के. द्विवेदी, प्रभारी अधिकारी (विज्ञापन) द्वारा अवगत कराया गया कि वाराणसी नगर के सुविधा डायग्नोस्टिक, गुलेरियां कोठी, अग्रवाल महासभा व होटल श्री गणेश पैलेस संस्थाओ द्वारा पहल करते हुए क्रमशः चेतमणी चैराहा, भैंसासुर घाट के पास के चैराहे लहुराबीर एवं मैदागिन चैराहा तथा गिरिजाघर चैराहा हेतु नगर निगम वाराणसी को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, जिसको नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह द्वारा स्वीकार कर लिया गया। नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा पुनः अन्य संस्थाओं से भी नगर निगम सीमान्तर्गत चैराहो को गोद लिए जाने हेतु नगर के सम्मानित व्यक्तियो और संस्थाओ अभिरूचि प्रदर्शित करते हुए प्रस्ताव नगर निगम वाराणसी को प्रेषित करने की अपील की गयी है। आवेदन नगर निगम, वाराणसी के इमेल- nagarnigamvns@gmail.com पर या नगर निगम मुख्यालय स्थित प्रभारी अधिकारी (विज्ञापन) को प्रेषित किया जा सकता है।