गाजीपुर
जुआ अड्डे पर छापा, 24 लाख कैश के साथ दो जुआरी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर मांझा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अवैध रूप से रुपये का जुआ खेल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी रकम तथा हथियार बरामद किए।
पुलिस टीम ने बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप बंदशुदा विद्यालय, ग्राम चकेरी में छापेमारी कर दो व्यक्तियों विनोद कुमार शर्मा, (पुत्र स्व. अमरनाथ शर्मा) और हनुमान प्रसाद चौरसिया (पुत्र मुकुंद लाल चौरसिया) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से 24,25,000 (चौबीस लाख पच्चीस हजार रुपये), दो पैकेट ताश के पत्ते, एक गमछा, दो अवैध तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस (315 बोर), दो मोबाइल फोन और 1594 नकद बरामद किए गए।
बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना रामपुर मांझा में मुकदमा संख्या 120/2025, धारा 3/4 जुआ अधिनियम तथा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, मय हमराह और उ.नि. सरोज कुमार पांडेय, मय हमराह शामिल रहें।
