मनोरंजन
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मुंबई। मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म Saiyaara ने डबल डिजिट ओपनिंग करते हुए पहले दिन ही 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
सैयारा की एडवांस बुकिंग ने भी सभी को चौंका दिया था। रिलीज से पहले ही 9.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हुई थी, जो 2025 की तीसरी सबसे बड़ी प्री-सेल बन गई। पहले दिन की कमाई के साथ सैयारा ने जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। साल 2018 में ‘धड़क’ ने 8.76 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज ‘लवयापा’ ने 1.15 करोड़ रुपये, जबकि शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने पहले दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।
बात करें, सैयारा फिल्म की तो इसमें अहान पांडे एक रूखे और सेल्फ सेंटर्ड सिंगर के रोल में हैं, जबकि अनीत पड्डा ने शर्मीली सॉन्ग राइटर का किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की केमिस्ट्री को जबरदस्त सराहना मिल रही है। समीक्षकों ने मोहित सूरी के निर्देशन और फिल्म के म्यूजिक को शानदार बताया।
फिल्म के पहले दिन की कमाई ने यह साबित कर दिया कि वीकेंड पर इसका कलेक्शन और भी ज्यादा होगा। अनुमान है कि तीन दिनों में सैयारा 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और इसे 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।