Connect with us

वाराणसी

सीडीओ ने नवजात कन्याओं के परिवार संग मनाया कन्या जन्मोत्सव

Published

on

वाराणसी। रविवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आयोजित विशेष अभियान के तहत दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में इस सप्ताह जन्मीं 14 बच्चियों के परिवारों के साथ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने जन्मोत्सव मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने परिवारों को बेबी किट प्रदान की और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी साझा की। सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) से आग्रह किया कि अस्पताल में जन्मीं कन्याओं का इस योजना के तहत पंजीकरण कराएं। उन्होंने बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा कन्याओं के लिए यह योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत पहले चरण में जुड़ी कन्याओं को 5000 रुपये की सहायता दी जाएगी, और कुल 6 चरणों में उन्हें 25000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के सीएमएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय, डॉ. प्रेम प्रकाश और डॉ. सुरेंद्र शाही भी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa