वाराणसी
सिंधोरा में आक्रोशित लोगों का विरोध-प्रदर्शन

सचिन की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
वाराणसी। सिंधोरा के करेमुआ गांव निवासी सचिन राजभर (28) की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार को सिंधोरा बाजार में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच किसी ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की अफवाह फैला दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया।
एसीपी पिंडरा ने परिजनों को मामले की उचित जांच और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इससे पहले, परिजन और ग्रामीणों ने सिंधौरा थाने पर भी हंगामा किया था। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट न मिलने और मुकदमा दर्ज न किए जाने का आरोप लगाते हुए दोबारा जाम लगाया जिससे यातायात बाधित हो गया। एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि युवक की मौत चोट के कारण हुई है, और परिजन तहरीर दें तो मामले में पारदर्शी जांच कराई जाएगी।