Connect with us

मुम्बई

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, हमारे मंदिर में माफी मांगें या पांच करोड़ दो

Published

on

मुंबई। अभिनेता सलमान खान को मंगलवार सुबह फिर से धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम में आए संदेश में दावा किया गया है कि यदि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी नहीं मांगते या फिर 5 करोड़ रुपये नहीं चुकाते हैं तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।

मुंबई पुलिस के अनुसार, सोमवार रात (4 अक्टूबर) को ट्रैफिक कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपये देने होंगे। हमारी गैंग अब भी सक्रिय है।”

इस महीने दो बार मिल चुकी है धमकी

25 अक्टूबर: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में धमकी भरा संदेश भेजा गया था। संदेश में 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, और धमकी दी गई थी कि सलमान और जीशान को पैसे नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया।

30 अक्टूबर: ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फिर से एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था, जिसमें सलमान खान से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इस मामले में 56 वर्षीय आजम मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान

सलमान खान इस समय अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं और जान से मारने की धमकियों के बीच वह हैदराबाद के प्रसिद्ध ताज फलकनुमा पैलेस में शूटिंग कर रहे हैं। पैलेस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa