अपराध
लोहता पुलिस ने 950 ग्राम अवैध गाँजे के साथ अभियुक्त सतीश कुमार जायसवाल किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग एवं जुर्म जरायम में मामूर के दौरान मिली सूचना पर अभियुक्त सतीश कुमार जायसवाल उर्फ बब्लू पुत्र स्व कालिका प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम सरकारीपुरा, थाना मण्डुवाडीह, जिला वाराणसी उम्र करीब 47 वर्ष को 950 ग्राम अवैध गाँजा व 290 रूपये नगद के साथ धमरिया पानी टंकी के पास लोहता से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 0129/2022 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 गुफरान खान, का0 अजीत कुमार, का0 धीरज कुमार, का0 आदित्य कुमार, का0 लाल बहादुर थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading