वाराणसी
महापौर ने किया वरुणापार जोन क्षेत्रों का निरीक्षण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा वार्ड नंबर 6 सरसौली में 14वा वित्त आयोग से अशोकपुरम कॉलोनी में 120 लाख रुपए व बजरंग नगर कॉलोनी में 25 लाख रुपए की धनराशि से सड़क निर्माण व इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बजरंग नगर कॉलोनी में कुछ स्थानों पर सीवर के चेंबर खुले एवं क्षतिग्रस्त पाए गए, जिसे तत्काल ठीक कराने हेतु जलकल के इंजीनियर को निर्देशित किया गया। साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क पर निर्माणाधीन मकानों के मलबे गिरे पाए गए जिसे तत्काल साफ कराने हेतु क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया। वार्ड में प्राचीन तालाब के सुंदरीकरण का कार्य अधूरे में है कुंड में जल भरवाने की आवश्यकता है, तली दिख रही है। कुंड के पास वाली गली में इंटरलॉकिंग का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिसे अभिलंब पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं बजरंग बिहार कॉलोनी में समुचित सफाई व्यवस्था कराने हेतु जनता द्वारा आग्रह करने पर महापौर जी द्वारा संबंधित अधिकारी को नियमित सफाई कराने हेतु निर्देश दिया गया। बजरंग नगर कॉलोनी व अशोकपुरम कॉलोनी में कई प्लॉट ऐसे दिखे जिसमें कूड़े व मलबे का अंबार पड़ा हुआ है, इसके अलावा एक प्लॉट में जलजमाव की भी समस्या बनी हुई है अविलंब इसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव के अलावा पार्षदगण सुनील सोनकर, अशोक मौर्य, दिनेश यादव, संदीप त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश जयसवाल व पार्षद प्रतिनिधि अजय गुप्ता, रोहित मौर्य, पुन्नू लाल बिंद के अलावा सैकड़ों की संख्या में वार्ड की जनता व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।