मिर्ज़ापुर
महाकुम्भ-2025: जनसुविधाओं की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर। आगामी महाकुम्भ-2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने विंध्याचल व मीरजापुर में यात्रा मार्गों और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व जनसुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन मीरजापुर और विंध्याचल का निरीक्षण किया और कुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एडीआरएम रेलवे प्रयागराज जोन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी विन्ध्य/रा शिव प्रताप शुक्ल समेत संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा उपाय और यात्रियों के लिए सुविधाओं की रणनीति तैयार की। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव, समय सारिणी, आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त फोर्स तैनाती, ऑटो-टैक्सी स्टैंड, पार्किंग, रैन बसेरा, पीने के पानी, शौचालय और फायर ब्रिगेड जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुचारू संचालन पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्रयागराज में भीड़ अधिक होती है, तो यात्रियों को मीरजापुर और विंध्याचल में रोकने की व्यवस्था की जा सकती है। रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए पंफुटवेज की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अप और डाउन ट्रेनें उसी रूट पर ही चलें, ताकि किसी भी अनावश्यक बदलाव से श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाकुम्भ के दौरान डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा और यात्रियों को यात्री वाहनों के उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा। रोडवेज और प्राइवेट बसों में फॉग लाइट अनिवार्य करने के साथ-साथ पर्याप्त बस पार्किंग और बुकिंग काउंटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रमुख स्नान पर्व 13, 14, 22 जनवरी 2025, 3 व 12 फरवरी 2025, और 26 मार्च 2025 पर विंध्याचल में भीड़ बढ़ने की संभावना है, जिससे ज़ोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से स्नान व दर्शन कर सकें।
बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों में एडीआरएम रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज आसाराम वर्मा और डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज शामिल थे। सभी विभागीय अधिकारियों को कुम्भ मेले की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।