अपराध
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल, दूसरा फरार
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। बिथार मोड़ के पास आजमगढ़-जौनपुर बाईपास मार्ग पर मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश पर नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय फोर्स के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और तेज रफ्तार बाइक को रुकने का इशारा किया। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
पुलिस के अनुसार, एक बदमाश ने गोली चलाने के बाद दूसरी गोली लोड करने की कोशिश की। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने जवाबी फायरिंग की, जिससे गोली एक बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद उमर खान निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से तमंचा, 315 बोर की बंदूक, दो कारतूस, खोखा और एक बाइक बरामद की।
मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश विशाल कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मोहम्मद उमर खान के खिलाफ नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।