मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की पौधशाला पटेहरा का किया निरीक्षण

खजूर के पौधे भविष्य के लिए लाभकारी प्रयास
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ उद्यान विभाग की पौधशाला पटेहरा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खजूर के पेड़ों की बेहतरीन वृद्धि और शून्य मृत्युदर (मोर्टालिटी) पर संतोष व्यक्त किया।
खजूर के पौधे भविष्य के लिए लाभकारी प्रयासफरवरी-मार्च 2023 में राजकीय पौधशाला पटेहरा में 150 खजूर के पेड़ लगाए गए थे जो अब अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जोधपुर, राजस्थान से 250 टिश्यू कल्चर खजूर के पौधे मंगवाए गए थे।
इन पौधों की कीमत 4,000 प्रति पौधा है और ये 80 वर्षों तक फल देते हैं। इन पौधों से चौथे साल से फल आना शुरू हो जाता है जबकि पांचवें-छठे साल से प्रत्येक पौधे से 50 किलो से 2 कुंतल तक फल प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रति पौधा प्रति वर्ष 12,000 से 20,000 तक की आय संभावित है। पौधे 25 फीट की दूरी पर लगाए जाते हैं जिससे उनके बीच की जगह में अन्य फसलें उगाई जा सकती हैं।
सरकारी योजनाओं से किसान होंगे लाभान्वितउत्तर प्रदेश सरकार ने खजूर के पौधों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत 50% सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इच्छुक किसान पांच से 100 पौधे तक खरीद सकते हैं।
मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रुरबन मिशन योजना के तहत बने मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी दौरा किया। यहां पौधों की गुणवत्ता और उनकी तैयारी को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर उप निदेशक उद्यान मेवा राम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।