वाराणसी
जवानों को स्वस्थ रखने के लिए किया गया योग शिविर का आयोजन
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी वाराणसी में आज एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष के दिशा निर्देश में चलाया गया इस कार्यक्रम में श्री मनीष कुमार पांडे, आशीष कुमार पाल तथा श्रेया सिंह आदि योग प्रशिक्षको के द्वारा सभी जवानों व अधिकारियों को अनुलोम,विलोम,कपालभाति, भ्रामरी, सिथली आदि प्राणायम कराया गया यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन योगा दिवस 21 जून काउंटडाउन के रूप में इस शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के संबोधन में कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष ने सभी जवानों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किये व साथ साथ यह बताएं कि करें योग,रहे निरोग ।
इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट श्री महेंद्र मिश्रा,उप कमांडेंट उमाकांत ओझा व वाहिनी के तमाम ऑफिसर व जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया श्री महेंद्र कुमार मिश्रा उप कमांडेंट 95 बटालियन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिए।