Connect with us

अपराध

जंसा पुलिस ने तीन छोटे मालवाहक वाहन के साथ दो अभियुक्त मो0 रेयाज अंसारी व मो0 कासिम को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी।पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना जंसा पुलिस देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम लाहिया स्थित डा0 केसरी के आम के बगीचे से मुकदमें से संबंधित दो अभियुक्त मोहम्मद रेयाज अंसारी व मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 3 मालवाहक वाहन बरामद किया गया। पूछताछ पर बताया कि हम लोग इस तरह के वाहन एग्रीमेन्ट पर लेते हैं और कुछ दिन तक पार्टी को पैसे देते हैं और बाद मे योजना के तहत अच्छे दाम पर बेच देते हैं। अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन संख्या UP65KT4225 इण्ट्रा V10 चेचिस नं0 MAT535072MYF24398,वाहन संख्या UP65CT3757 टाटा एश EX चेचिस नं0 MAT445227DZF47405 वाहन संख्या UP65CT6661 टाटा ACE EX चेचिस नं0 MAT445554DZP81951 बरामद हुआ जो मुकदमा उक्त से सम्बन्धित है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अरुण प्रताप सिह, SIUT अविनाश कुमार सिह, SIUT पार्थ तिवारी, हे0का0 अरविन्द यादव, हे0का0 वसीम खा, का0 राजू सोनकर, का0 देशनाथ सिह थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page