अपराध
कैंट थाना अंतर्गत सिकरौल गांव में हुई चोरी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में एक व्यक्ति के घर बीती रात भारी चोरी हुई। पीड़ित द्वारा कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस संबंध में कैंट पुलिस में संदेह के आधार पर दो चोरों की गिरफ्तारी भी किया था। लेकिन इस संबंध में जानकारी के लिए कैंट थाने में फोन किया गया तो फोन नहीं उठा।चोरी के मामले में कैंट पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु उठाए गए सिकरौल निवासी पोंगे s/o नरेश के थाने से फरार होने की खबर चर्चा में है।
Continue Reading