Connect with us

अपराध

अन्तर्राज्यीय स्तर पर कोयला तस्कर गैंग का पर्दाफाश, कोयला तस्कर गैंग के सरगना सहित 15 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को कोयला तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुये कोयला से लदे हुये 15 ट्रक व 06 टैक्टर सहित लगभग 5000 कुन्तल (अनुमानित मूल्य लगभग 60 लाख रूपये) तस्करी कर लाया जा रहा कोयला बरामद करते हुये गैंग सरगना धनंजय सिंह सहित कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-धनंजय सिंह पुत्र गिरिवर सिंह, निवासी शेरा शाम, थाना रंका, जनपद गढ़वा झारखण्ड (सरगना)
2-विकास कुमार सिंह पुत्र धनंजय सिंह, निवासी शेरा शाम, थाना रंका, जनपद गढ़वा, झारखण्ड।
3-निखिल सिंह पुत्र बृजेन्द्र बहादुर सिंह, निवासी बघली टोला, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी।
4-वकील यादव पुत्र घनश्याम यादव, निवासी दादो, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर।
5-हिमांशु कुमार यादव पुत्र अनंत सिंह यादव, निवासी तियरी, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर।
6-पंकज यादव पुत्र शंभू यादव निवासी दरौली, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर।
7-रामसजीवन पुत्र सीताराम, निवासी डिबूलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।
8-वीरेन्द्र सिंह पुत्र भोलानाथ, निवासी बेलखरा, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर।
9-मैनेजर पुत्र महंगू निवासी तीन ताली थाना रार्बट्सगंज जनपद सोनभद्र।
10-संजय कुमार पुत्र स्व0 अवध नरायन सिंह, निवासी बंगला, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर।
11-भगत सिंह पुत्र लालता सिंह, निवासी बरेव, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर।
12-संजय सिंह पुत्र स्व0 राजनरायन सिंह, निवासी अगरसन, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर।
13-चन्द्रराज सिंह पुत्र रामराज सिंह, निवासी सहदैईया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
14-कामेन्द्र मिश्रा पुत्र कन्हैया लाल, निवासी, हाजीपुर, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर।
15-जय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 कमला प्रसाद निवासी खिनौती माफी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर।

बरामदगीः-

1-15 ट्रक कोयला लोड सहित।
2-06 ट्रैक्टर कोयला लोड सहित।
3-17 अदद मोबाइल फोन।
4-01 अदद कार।
5-नगद-1,07,000/-रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान/समयः-

     थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत स्तोगिया स्थित अन्नपूर्णा धर्मकाटा व कौडिया कला स्थित श्री साई राम धर्मकाटा के पास से। दिनांक 05-05-2022 को समय-14.00 बजे से 16.00 बजे के मध्य।

     जनपद सोनभद्र एवं इसके आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से कोयले की तस्करी के संबंध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को जॉंच प्राप्त हुई थी। उक्त प्रकरण की जॉंच हेतु निरीक्षक श्री पुनीत परिहार के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 05-05-2022 को धरातलीय अभिसूचना संकलन हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद मिर्जापुर में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्रों द्वारा अवगत कराया गया कि थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत अन्नपूर्णा धर्मकाटा एवं श्री साई धर्मकाट के पास भारी संख्या में चोरी का कोयला खरीदने व बेचने वाले गिरोह के सदस्य कोयला लदे ट्रकों/टैक्टरों के साथ मौजूद हैं यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अदलहाट जनपद मिर्जापुर से सम्पर्क किया गया तथा विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅंच कर उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

         गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया गया कि जनपद सोनभद्र, छत्तीसगढ एवं झारखण्ड में कई कोयले की खदानें स्थित हैं। इन कोयलों की खदानों से कोयला खरीद-फरोख्त हेतु इसके आस-पास काफी लोगों ने अपना-अपना कोल डिपो खोल रखा है। अमिल वन राजमिलन सिंगरौली में कोयला तस्कर धनंजय सिंह ने भी अपना कोल डिपो वैष्णो इण्टरप्राईजेज के नाम से खोल रखा है, जिसके संबंध में अभिसूचना संकलन से पाया गया कि धनंजय सिंह व इसके जैसे नारायण अग्रवाल अनपरा (सोनभद्र) तथा अन्य कोयला तस्कर अपने-अपने सहयोगियों के माध्यम से विभिन्न तरीकों से कोयले की तस्करी/कालाबाजारी करते हैं। इनके सहयोगी विभिन्न कोयला खदानों से बिल में अंकित वजन से लगभग 40-50 कुन्तल अधिक कोयला खदान कर्मचारियों की मिलीभगत से अपने ट्रकों में लोड कर कोयला तस्करों के बताये गये विभिन्न स्थानों पर लाते हैं और अतिरिक्त लोड किये गये कोयले को अनलोड कर देते हैं। जब इस प्रकार से काफी कोयला एकत्रित हो जाता है तो कोयला तस्कर अपने फर्म का कूटरचित कागजात बनाकर विभिन्न कोयला मण्डियों आदि में भारी मूल्य पर बेच दिया जाता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कोयला आधारित उद्योगों को संचालित करने हेतु सरकार द्वारा न्यूनतम मूल्य पर सब्सिडाईज्ड कोयले आवंटित किया जाता है। इन कोयलों को भी कोयला तस्करों द्वारा कम मूल्य पर फैक्ट्री मालिकों से खरीद कर इसका कूटरचित कागजात तैयार कर ऊॅचे दामों पर बेच दिया जाता है। यहॉं यह भी उल्लेखनीय है कि ये लोग 50 हजार रूपये से कम मूल्य का बिल तैयार करते हैं, उसमें भी कोयले की बिक्री दर वास्तविक मूल्य से लगभग 1/10 के बराबर रखते हैं, जिससे ये लोग जी0एस0टी0 की भी चोरी करते हैं। वस्तुओं के परिवहन पर नियमानुसार ई-वे बिल नही बनाना पड़ता है। धनंजय सिंह एवं इसके जैसे अन्य कोयला तस्कर एक ट्रक में लोड लगभग 3.50 लाख रूपये के कोयले की फर्जी बिल 50 हजार रूपये से कम मूल्य की बना देते हैं, जिससे कि ई-वे बिल जनरेट ही नही होता है, जिससे इसकी सूचना कर विभाग को नही हो पाती है और इस प्रकार इनके द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर इन कोयलों को भी विभिन्न स्थानों पर बेच दिया जाता है। इस प्रकार कोयला तस्करों द्वारा चोरी/कालाबाजारी के कोयले की तस्करी सुनियोजित एवं संगठित तरीके से की जाती है। 

         उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद मिर्जापुर के थाना अदलहाट में मु0अ0सं0    73/2022 धारा 419/420/467/468/471/379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। कर चोरी के संबंध में वस्तु एवं बिक्री कर विभाग को भी सूचना दी गयी है। उक्त प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस एवं वस्तु एवं बिक्री कर विभाग द्वारा की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page