मिर्ज़ापुर
शिवाजी स्मृति कप टूर्नामेंट: शिल्पी सोनभद्र ने फाइनल जीतकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

मीरजापुर। विकासखंड राजगढ़ के करौंदा शिवाजी स्टेडियम में आयोजित 14 दिवसीय शिवाजी स्मृति कप लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ। टी-20 बाल अंतरजनपदीय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शिल्पी सोनभद्र और अयोध्या टीम के बीच खेला गया। शिल्पी सोनभद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। विजेता टीम शिल्पी सोनभद्र को केंद्रीय मंत्री ने ट्रॉफी शील्ड और 15,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, उपविजेता टीम अयोध्या को ट्रॉफी शील्ड और 10,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर रामलौटन बिंद, ग्राम प्रधान महेश कोल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव (व्यापार) रमेश पटेल, कार्यवाहक प्रदेश पदाधिकारी दुखरन सिंह, राजेंद्र पटेल, गुददर पहलवान, सुजीत पटेल, अरुणेश पटेल समेत राजगढ़ क्षेत्र के कई स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फाइनल मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। शिवाजी स्मृति कप ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि राजगढ़ क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए यह 14 दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहे। टूर्नामेंट ने खेल भावना और टीम वर्क को बढ़ावा देने का संदेश दिया।