वाराणसी
वाराणसी : पीएम मोदी करेंगे नई एयरपोर्ट बिल्डिंग का शिलान्यास, हाईटेक सुविधाओं से किया जाएगा लैस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। संभावना है कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर को काशी दौरे के दौरान नए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल की पहली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जिसके तहत 2,870 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। इस बजट से वाराणसी एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
वाराणसी का यह हवाई अड्डा जल्द ही देश के प्रमुख हवाई अड्डों में शामिल हो जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने नए टर्मिनल भवन के निर्माण और रनवे विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। उम्मीद की जा रही है कि, अगले महीने के अंत तक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा नए टर्मिनल, एप्रन विस्तार, रनवे विस्तार, समानांतर टैक्सी ट्रैक और अन्य संबंधित कार्यों का निर्माण शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट की डिजाइन 3पी (पीपुल, पर्पज, प्लेस) के आधार पर होगी।
इस डिजाइन के तहत स्टील की छत और ग्रेनाइट की फर्श जैसी संरचनाएं शामिल होंगी। नए इंटिग्रेटेड टर्मिनल भवन और पांच एयरोब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें खानपान, शॉपिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे यात्रियों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा।
नए टर्मिनल में दिखेंगे काशी-सारनाथ गंगा घाट, पोर्टिको में वेद मंत्र पढ़ेंगे यात्री –
वाराणसी एयरपोर्ट भवन के पोर्टिको में वेद मंत्र लिखे होंगे। नए टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिर के घंटों और सारनाथ के प्रतीक दिखेंगे। पूरे भवन में काशी की ऐतिहासिकता और पौराणिकता दिखेगी। काशी का एयरपोर्ट यहां पर आने वाले टूरिस्ट के साथ-साथ विश्व को प्राचीनता, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय संस्कृति का संदेश भी देगा।
एयरपोर्ट पर विभिन्न कलाकृतिक भारत की प्रगति का द्योतक होगी। इसमें टर्मिनल निर्माण और रनवे विस्तार शामिल है। नया लुक कई बड़े विकसित देशों की तरह हाईटेक होगा। खासियत होगी की ग्लास (कांच) से नेचुरल लाइट (प्राकृतिक रोशनी) या सूरज की रोशनी बढ़ेगी।
रनवे पर पार्क हो सकेंगे 20 विमान –

केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रस्ताव पर विचार किया है। इस योजना के तहत हवाई अड्डे के विकास पर 2,869.65 करोड़ की लागत आएगी। इसमें रनवे को 4075 मीटर x 45 मीटर तक बढ़ाया जाएगा और 20 विमानों के लिए एक नया एप्रन बनाया जाएगा।
इसके साथ ही एक समानांतर भूमिगत टैक्सी ट्रैक भी तैयार किया जाएगा। नए हवाई अड्डे को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिसमें पांच एयरोब्रिज, विस्तारित एयर स्ट्रीट और बेहतर यात्री सेवाएं शामिल होंगी। रनवे के विस्तार से विमानों की संख्या में वृद्धि और उनकी सुचारु आवाजाही सुनिश्चित होगी।
40 लाख यात्री क्षमता को 1 करोड़ बढ़ाने का लक्ष्य –
एविऐशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर देश और विदेशी विमानों के जरिए विगत वर्ष में लगभग 40 लाख यात्री आए हैं। एयरपोर्ट की क्षमता भी मौजूदा हालत में यात्री प्रबंधन क्षमता 3.9 एमपीपीए से बढ़ाकर 9.9 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) करने का लक्ष्य बनाया।

इसके लिए अनुमानित वित्तीय व्यय 2869.65 करोड़ रुपये का होगा। 75,000 वर्ग मीटर में फैली नई टर्मिनल बिल्डिंग को 6 एमपीपीए की क्षमता और 5000 पीक ऑवर यात्रियों (पीएचपी) के उचित प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है। इसे शहर की विशाल सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है।