मिर्ज़ापुर
मुख्य विकास अधिकारी ने की स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पटेहरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी की खराब प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को उनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में सीडीओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार डेटा अपलोड करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान गुरूसंडी और विजयपुर में भुगतान लंबित होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मातृ मृत्यु दर रोकने के निर्देश
मातृ मृत्यु ऑडिट की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मातृ मृत्यु के कारणों को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के लिए ठोस उपाय करें।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर जोर
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत सीडीओ ने पाया कि चिकित्सकों की टीमें स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने नहीं जा रही हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि आरबीएसके टीमों को नियमानुसार स्कूलों में भेजा जाए और बच्चों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए।
टीबी उन्मूलन को लेकर सख्त निर्देश
क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया।
अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
बैठक में राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एम्बुलेंस 108, 102), एसएमसीयू, एनबीएसयू, महिला चिकित्सालयों में बेड की स्थिति व दवाओं की उपलब्धता सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की गई।
यूनानी अस्पतालों की स्थिति पर चर्चा
आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने निर्देश दिया कि यदि शासकीय भवनों में संचालित यूनानी अस्पतालों की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त है तो उसका स्टिमेट तैयार कर खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।