Connect with us

मिर्ज़ापुर

भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’

Published

on

मिर्जापुर। भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने रविवार की सुबह गणेशगंज स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड सुना। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना के प्रतीक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को देश आज भी उनके बलिदान दिवस पर नमन करता है।

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्यता का उल्लेख किया गया। पीएम मोदी ने बताया कि दुनिया भर में योग की छवि देखने को मिली, जिसमें भारत के चिनाब ब्रिज जैसे दुर्गम क्षेत्रों से लेकर न्यूयॉर्क, लंदन, टोक्यो और पेरिस जैसे महानगरों तक योग दिवस की तस्वीरें सामने आईं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष योग दिवस की भव्यता बढ़ती जा रही है।पीएम ने अपने संबोधन में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने का भी जिक्र किया और कहा कि उस दौर में लोकतंत्र का गला घोंटा गया था और कई लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी।

साथ ही तीर्थयात्राओं की भावना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति यात्रा पर निकलता है तो मन में सबसे पहले यही भाव आता है – “चलो बुलावा आया है”। यही भाव भारत की धार्मिक आस्था का आधार है। उन्होंने जगन्नाथ यात्रा की चर्चा करते हुए श्रद्धालुओं की सेवा भावना को सराहा।

मनोज जायसवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर माह ‘मन की बात’ का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि यह कार्यक्रम प्रेरणा और मार्गदर्शन देने वाला होता है।

इस अवसर पर उन्होंने गुरु मां के नाम पर एक पौधा भी रोपित किया।कार्यक्रम में शक्ति केन्द्र प्रभारी दीपा उमर, संयोजक बालकृष्ण सोनी, नगर मंत्री ओमप्रकाश मौर्या, सुमन बिंद, पूर्व जिला मंत्री प्रीतम केसरवानी, बूथ अध्यक्ष रामजी अग्रहरि, शशांक सोनी, राहुल सोनकर, चन्नी सोनी, बंटी सोनकर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa