Connect with us

वाराणसी

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप

Published

on

पति-सास समेत पांच हिरासत में

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रतापपुर (करधना) गांव में नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छह महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति, ससुर, सास और दो देवरों समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर निवासी विकास पटेल की शादी 20 जून 2024 को मिर्जापुर जिले के लालगंज कलवारी निवासी किरन पटेल (23) से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और सास किरन के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे। सोमवार की रात भी घर में झगड़ा हुआ। सुबह पति दोस्तों के साथ मिर्जापुर स्थित अदलपुरा मंदिर चला गया।

इसी दौरान सास-बहू के बीच फिर कहासुनी हुई। किरन ने अपने भाई को फोन कर आपबीती सुनाई और फांसी लगाने की बात कही। भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और फोन बंद कर लिया।

Advertisement

सुबह सास संगीता देवी ने किरन का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आहट न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे से साड़ी के सहारे लटकी हुई थी। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा गया।

मृतका के चाचा भालेंद्र पटेल और मामा सुरेंद्र पटेल ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही किरन को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार मारपीट की गई, जिसकी जानकारी किरन ने भाई को दी थी।

सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। मृतका के चाचा की तहरीर पर पति विकास पटेल, ससुर गुलाब पटेल, सास संगीता देवी और दो देवरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। वहीं, मायके पक्ष का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Advertisement

मृतका के भाई रोहित पटेल और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता और मां पहले ही गुजर चुके हैं, जिससे किरन के भाई पर परिवार की जिम्मेदारी थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि, “ससुराल पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

मायके पक्ष ने ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa