Connect with us

गाजीपुर

नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने 5HP वाटर पंप का किया उद्घाटन

Published

on

गाजीपुर। जनपद के जमानियां नगर के वार्ड नंबर 12 सोनार टोली में नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने 5HP वाटर पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस नए वाटर पंप के निर्माण से पिछले पंद्रह-बीस वर्षों से झेल रहे पेयजल संकट से लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से नगर के निवासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा और जल संबंधी समस्याओं में कमी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह की अन्य परियोजनाएं नगर के विभिन्न वार्डों में जल्द ही शुरू की जाएंगी, जिससे सभी क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान किया जा सके।

जयप्रकाश गुप्ता ने कहा, “इस गर्मी में मेरा प्रयास है कि लोग घर बैठे स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर सकें और उन्हें पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। इससे नगरवासियों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा।”

Advertisement

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की त्रिपल इंजन सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ पूरे देश को ‘सोने की चिड़िया’ बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है।

इस अवसर पर सभासद रोहित शर्मा, सभासद उमराव सिंह यादव, सभासद राहुल वर्मा, राजू पांडे और भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीत यादव भी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa