Connect with us

वाराणसी

जेपी मेहता- गिलट बाजार रोड बनेगा आईकॉनिक

Published

on

सेंट्रल जेल परिसर के बाहर पाथवे का निर्माण शुरू

वाराणसी। वाराणसी में बदलते विकास की तस्वीर पेश करने के लिए गिलट बाजार से लेकर जेपी मेहता तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी एक आइकॉनिक रोड बनाई जा रही है। इस परियोजना में सेंट्रल जेल परिसर के बाहर पाथवे का निर्माण शुरू हो चुका है।

इस पाथवे की चौड़ाई 2 से 4 मीटर तक होगी और इसके नीचे आरसीसी डक्ट का निर्माण किया गया है जिससे भविष्य में विद्युत केबल और ऑप्टिकल फाइबर भूमिगत की जा सकेंगी। किसी भी प्रकार के खंभे पाथवे के बीच में नहीं होंगे, जिससे यह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए पूरी तरह सुरक्षित होगा। इस पाथवे को हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

Advertisement

लगभग 3000 पौधे लगाए जाएंगे जिनसे वातावरण स्वच्छ रहेगा। चार स्थानों पर बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेल क्षेत्र, वेंडिंग जोन और 75 आकर्षक लाइट्स इसे और खास बनाएंगे। ODOP से जुड़े उत्पादों को भी यहां स्थान दिया जाएगा।

इस मार्ग पर शिवपुर मिनी स्टेडियम का कायाकल्प भी किया जा रहा है। छह करोड़ रुपये की लागत से खिलाड़ियों के लिए नए कोर्ट और खेल सुविधाएं बनाई जाएंगी। फुलवरिया तिराहे को खेलों को समर्पित करते हुए वहां दो बड़ी हॉकी स्टिक्स लगाई जाएंगी जो क्षेत्र के हॉकी प्रेम को दर्शाएंगी।यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से भी जुड़ी है जो एयरपोर्ट से बीएचयू तक की दूरी को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

गिलट बाजार और सेंट्रल जेल रोड जैसे क्षेत्रों में इस विकास कार्य के जरिए वाराणसी की सूरत और विकास का स्तर पूरी तरह बदलने वाला है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa