अपराध
जेई की बेटी का अपहरण करने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

तीन करोड़ की मांगी थी फिरौती
मेरठ। शास्त्रीनगर में सोमवार दोपहर बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए जल निगम के जेई की बेटी का घर के बाहर से अपहरण कर लिया और तीन करोड़ की फिरौती मांगी। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को तुरंत बदमाशों की घेराबंदी में लगाया गया तो करीब दो घंटे बाद घर के पास बच्ची को छोड़कर बदमाश फरार हो गए। देर रात पुलिस ने अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वारदात को जल निगम के चालक और जेई के पूर्व ड्राइवर ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। महबूब अल हक जल अगला लेख निगम में जेई हैं और परिवार के साथ शास्त्रीनगर सेक्टर-9 फैसल मस्जिद के पास सिराजुद्दीन के मकान में किराये पर रहते हैं। उनकी सात साल की बेटी मायशा बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। सोमवार दोपहर करीब 1.55 बजे ऑटो चालक ने मायशा को घर के बाहर छोड़ा। इस दौरान 2 नकाबपोश बदमाश बच्ची को बहलाकर कार में बैठाकर फरार हो गए। इसके बाद बदमाशों ने करीब 2.15 बजे महबूब अल हक को कॉल किया और तीन करोड़ की फिरौती मांगी।
जेई ने डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को घटना की सूचना दी। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया गया। बदमाशों की घेराबंदी हुई तो करीब दो घंटे बाद बच्ची को घर के पास फैसल मस्जिद के बराबर में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं की वीडियो फुटेज भी सामने आई, जिसके बाद तलाश शुरू की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को देर रात मेडिकल क्षेत्र में काली नदी के पास मुठभेड़ में दबोच लिया। गोलीबारी में राजू और आकाश को पैर में गोली लगी। तीनों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कार भी बरामद की गई है, जिसमें अपहरण किया गया था।
मेरठ के डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी ने बताया कि जेई के पूर्व चालक आकाश ने अपने साले अजय और दोस्त राजू के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों को गिरफ्तार किया गया है और कार भी बरामद किया गया है।