वाराणसी
Varanasi Crime News: लोहता थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, NBW के तहत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लोहता की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हीरामन पुत्र भिचण्डू, निवासी ग्राम गहनी, थाना चोलापुर, कमिश्नरेट वाराणसी के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 34 वर्ष बताई गई है।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को सोमवार सुबह थाना सिंधौरा क्षेत्र के मरूई गांव से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में कोटवां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक शिवाकांत सिंह, तथा कांस्टेबल विरेंद्र यादव शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।