अपराध
थाना फूलपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा आरोपी महिला गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी फूलपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 0367/2021 धारा 302/363 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुए शुक्रवार को फूलपुर पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर पिण्डरा बस स्टैंड के पास से अभियुक्ता आशा देवी पत्नी करन बनवासी निवासी ग्राम कहरका थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब {26वर्ष} को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता की निशानदेही पर आलाकत्ल पत्थर को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ पर अभियुक्ता आशा देवी पत्नी करन बनवासी निवासी ग्राम कहरका थाना फूलपुर जनपद वाराणसी बता रही है कि अपने गाँव के अनिल कुमार को बहला फूसलाकर अपने साथ लेकर चली गयी थी तथा उसको लेकर यहा वहा छिपती रही कही रहने का ठिकाना न मिलने पर रविवार की शाम को अपने परिचित राजकुमार वनवासी निवासी ग्राम अहरकपुर पुरवा के घर लेकर गयी तो राजकुमार व उसकी पत्नी नें अपने घर रखने से मना कर दिया और अपने घर से भगा दिया तब रेलवे लाइन पकडकर अनिल को लेकर जाने लगी तो अनिल कुमार बार बार अपने घर जाने की जिद करने लगा तो जगदीशपुर रेलवे लाइन पर रात में 10 बजें लगभग सुन सान जगह पाकर लाइन से ही एक पत्थर का टुकडा उठाकर मैने उसके सिर पर कई बार मार दिया अनिल वही दो कदम आगे जाकर लडखडाकर गिर गया तथा बेहोश हो गया तब मै रेलवे लाइन के किनारे पर अनिल को छोडकर भाग गयी सुबह मुझे मालूम चला कि अनिल कुमार कि मृत्यु हो गयी हैं । मै इधर उधर छिपती छिपाती रही और आज मै बाहर भागने की फिराक में पिण्डरा बस अड्डा पर आयी थी की आप लोगो नें मुझे पकड लिया ।
अभियुक्ता के निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद खूनआलूदा पत्थर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री मुन्ना राम, का0 इन्द्रमणि मौर्या, का0 आदित्य कुमार, म0का0 खुशबू यादव थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।