Connect with us

पूर्वांचल

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Published

on

पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रस-वे पर लैंड करेंगे। इसके लिए सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 3.2 किलोमीटर लंबा एयरस्ट्रिप तैयार किया गया है। तो वहीं, 45 मिनट का एयरशो भी होगा, जिसमें वायुसेना के विमान शक्ति प्रदर्शन करते दिखेंगे। बता दें, 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले से गुजरेगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरे अभी तय नहीं हुई है, जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर सफर करना अभी कुछ दिनों तक फ्री रहेगा। हालांकि, सरकार ने यहां टोल टैक्स वसूलने के लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी है। प्राइवेट कंपनी जल्द ही यहां प्रति किमी के हिसाब से टोल के रेट्स तय करेगी। इसके बाद से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दोनों छोरों से आने-जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स देना होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोजाना 15 से 20 हजार वाहन रोजाना गुजरेंगे। वाहनों की यह तादाद धीमे-धीमे और बढ़ेगी। यूपीडा की कोशिश है कि पूर्वी यूपी व बिहार से आने वाले लोग दिल्ली नोएडा जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे के अलावा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे का भी इस्तेमाल करें। हालांकि, एक अनुमान के मुताबिक सरकार को इस हाइवे पर टोल टैक्स के रुप में करीब 200 करोड़ सालाना मिलेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा की दृष्टि से खास इंतजाम किए गए हैं। एक्सप्रेस-वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। हाइवे के दोनों ओर फेंसिंग की गई है, ताकि आवारा पशुओं की वजह से हादसे न हों। हाइवे पर 20 पेट्रोलिंग वाहनों को भी तैनात किया जाना है। हादसे रोकने के लिए क्रैश बैरियर, ऐंबुलेंस, सिक्यॉरिटी फोर्स आदि का भी इंतजाम किया गया है।

340 किलोमीटक लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर में करेंगे। इस प्रस्तावित कार्यक्रम की पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कर दी गई है। प्रधानमंत्री के समक्ष भारतीय वायु सेना के आधुनिक लड़ाकू विमान एयरस्ट्रिप पर उतरेंगे व यहीं से उड़ान भरेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page