मऊ
CCTV कैमरा से सुसज्जित हुआ पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली

घोसी (मऊ)। बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक घोसी अंतर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली ने अपने स्कूल में बेहतर शिक्षा और अत्याधुनिक सुविधाओं को लागू करते हुए एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, गोल्ड मेडलिस्ट और राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डॉ. रामविलास भारती के नेतृत्व में विद्यालय में आठ सेट के छह सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं।
इसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेन्द्र कुमार ने किया। अब विद्यालय को सी.सी.टी.वी. कैमरे से सुसज्जित कर दिया गया है, जिससे विद्यालय की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा और इसके माध्यम से विद्यालय की निगरानी भी की जा सकेगी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने डॉ. रामविलास भारती की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम विद्यालय की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अहम योगदान करेगा। इससे न केवल विद्यालय का आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि विद्यालय प्रशासन और अन्य दायित्वों के निर्वहन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डॉ. रामविलास भारती का विद्यालय और शिक्षा के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी युग में विद्यालय को अत्याधुनिक बनाना जरूरी है, तभी हम बेसिक शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।
इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। शिक्षकों की कमी के बावजूद हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा, क्योंकि बच्चों का ज्ञान ही हमारी पहचान है।इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष बदामी, पूर्व ए.आर.पी. डॉ. रामशिरोमणि, फ़करे आलम, अनिल शर्मा और अभिभावकगण भी उपस्थित थे।