जौनपुर
पिकअप की टक्कर से मामा-भांजे की मौत, जांच में जुटी पुलिस
खेतासराय क्षेत्र के जमदहा ईदगाह के पास हुए सड़क हादसे में घायल 12 वर्षीय सत्यम बिंद ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इससे पहले, उसके मामा गुलशन बिंद की मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में मातम पसरा है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सूघरपुर निवासी 23 वर्षीय गुलशन बिंद अपनी बहन के घर खेतासराय के जमदहा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रात करीब 10 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने भांजे सत्यम बिंद के साथ बाइक से गांव लौट रहा था।
रास्ते में जमदहा ईदगाह मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे की सूचना मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भेजा।
इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सत्यम को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।