जौनपुर
जौनपुर पुलिस की गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर के थाना केराकत और चंदवक की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात शिवरामपुर कला गांव के पास मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक, एक देशी तमंचा, दो जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए।
रात करीब एक बजे केराकत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने चंदवक थाना को सूचित कर घेराबंदी की। घिरने पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो तस्कर के बाएं पैर में लगी। घायल तस्कर गिर पड़ा और उसे तुरंत सीएचसी केराकत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
तस्कर की पहचान सुफियान पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महाराजगंज के रूप में हुई। सुफियान पर बक्शा, मछलीशहर और केराकत थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इसी क्रम में, राजाबाजार क्षेत्र में पुलिस ने मंशाराम गुप्ता प्रभारी पुलिस चौकी के नेतृत्व में गश्त के दौरान भोगीपुर कठार पुलिया के पास एक और तस्कर को मुठभेड़ में पकड़ा।
प्रतापगढ़ की ओर से आ रही एक बाइक को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश शब्बीर पुत्र सत्तार, निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर, जौनपुर, के दाहिने पैर में लगी। दूसरा आरोपी, असीन पुत्र साबिर खान, मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी महाराजगंज भेजा गया। दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।क्षेत्र में बढ़ती पशु चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। लगातार हो रही सफलताओं से पशुपालकों ने राहत की सांस ली है।