मिर्ज़ापुर
70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज महुवरिया में दो दिवसीय आयोजन
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज महुवरिया में भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 09 और 10 दिसंबर 2024 को हो रहा है। उद्घाटन समारोह माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने की। उन्होंने बच्चों को खेलकूद में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि रत्नाकर मिश्र के साथ विशिष्ट अतिथि विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने बच्चों से अपने बचपन और खेलकूद के अनुभव साझा किए। विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य ने भी खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
उपस्थित अतिथियों में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन, माली ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। भारत सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि और अपना दल (सोनेलाल) के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के हर विद्यालय में खेल गतिविधियों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा कबड्डी, खो-खो, योगा, दौड़, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमोई की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुहकुचवां विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत गाया, जबकि नेवढ़िया विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कल विभिन्न स्पर्धाओं के आयोजन और पुरस्कार वितरण के साथ होगा।