अपराध
पाकिस्तान : सेना की पोस्ट पर आत्मघाती हमला, 12 सैनिकों की मौत; छह आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री ने दिया सैन्य अभियान का आदेश
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक आत्मघाती हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला बन्नू जिले की एक सैन्य चेकपोस्ट पर हुआ, जब एक आतंकी ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सुरक्षा चौकी की परिधि की दीवार से टकरा दिया।
पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, सैनिकों ने हमलावरों को चौकी में घुसने से रोकने में कामयाबी पाई, लेकिन विस्फोट के कारण परिधि की दीवार ढह गई और आसपास का बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में छह आतंकी भी मारे गए।
टीटीपी का सहयोगी समूह जिम्मेदार
इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के सहयोगी हाफिज़ गुल बहादुर समूह ने ली है। पिछले कुछ महीनों में यह हमला सबसे घातक माना जा रहा है। टीटीपी, जिसने नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्षविराम तोड़ दिया था, पाकिस्तान में आतंकी हमलों की संख्या में लगातार वृद्धि कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने दिया सैन्य अभियान का आदेश
इस हमले के बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य अलगाववादी समूहों के खिलाफ एक व्यापक सैन्य अभियान को मंजूरी दी। यह कदम बलूचिस्तान में हाल ही में हुए हमलों के जवाब में उठाया गया है।
पिछले हमलों का सिलसिला
पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में हाल के महीनों में तेजी आई है। दिसंबर 2023 में डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में 23 सैनिक मारे गए थे, जबकि 9 नवंबर को बलूचिस्तान के क्वेटा में एक ट्रेन स्टेशन पर हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने से टीटीपी और अन्य आतंकी समूहों को हौसला मिला है। पाकिस्तान सरकार और सेना अब इन चुनौतियों से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है।