अपराध
28 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज
जैतपुरा (वाराणसी)। सलारपुरा निवासी फजल अंसारी की शिकायत पर जैतपुरा थाने में उस्मानपुरा के तीन भाइयों के खिलाफ 28.35 लाख रुपये की ठगी, मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।
फजल अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह साड़ी के व्यापार में फिरोज के साथ साझेदारी में काम कर रहे थे। व्यापार समाप्त होने के बाद फिरोज पर 28.35 लाख रुपये का बकाया रह गया। फजल का दावा है कि बकाया राशि चुकाने के नाम पर फिरोज ने उन्हें 82 चेक दिए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए।
गत 9 नवंबर को जब फजल अपना पैसा मांगने फिरोज के घर पहुंचे तो वहां विवाद हो गया। फजल का आरोप है कि फिरोज और उसके भाइयों मकबूल व फहीम ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फजल की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की सत्यता की पुष्टि के लिए संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी।