धर्म-कर्म
अन्नपूर्णा प्रसाद को सड़क किनारे फेका गया , डाक विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
भारत के कोने कोने में माता का प्रसाद भेजा जाता है
भक्तो को नही मिला प्रसाद
इटारसी के मेहरागांव के पास बीते दिन सुबह अन्नपूर्णा मन्दिर द्वारा भेजे जाने वाला प्रसाद जिसमे की कुंकुम, माता फ़ोटो व अन्न होता है जिसे डाक विभाग ट्रेन के माध्यम से सम्पूर्ण भारत वर्ष में भेजा जाता है। डाक विभाग की एक बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब मेहरागांव के पास सड़क किनारे प्रसाद देख कर लोगो ने तत्काल सूचना महन्त अन्नपूर्णा मन्दिर को दी जिस पर महन्त जी ने वहां के क्षेत्रीय डाक विभाग आधिकारी से बात की जिस पर उनका कहना था कि जांच होगी कार्यवाही तय है ।
महन्त शंकरपुरी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही ठीक नही लोगो के आस्था से खिलवाड़ हो रहा है जांच हेतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जाएगी। वाराणसी से रोजाना हाजरो पैकेट डाक घर के माध्यम से भक्तो को भेजा जाता है