चन्दौली
शांतिपूर्ण होली और जुमा के लिए पुलिस तैनात, अराजक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
चंदौली। होली और जुमा एक ही दिन पड़ने को लेकर सदर कोतवाली परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व एसडीएम हर्षिका सिंह और सीओ सदर राजेश कुमार सिंह ने किया। अधिकारियों ने सभी समुदायों से आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।
एसडीएम हर्षिका सिंह ने जानकारी दी कि होली का रंगोत्सव दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न होगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से जुमा की नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने लोगों से आपसी तालमेल बैठाकर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का अनुरोध किया।
सीओ सदर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन की सतर्क निगाह अराजक तत्वों पर बनी रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर कोई शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि नगर की सभी मस्जिदों और अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने सभी से मिलजुलकर प्रेमपूर्वक त्योहार मनाने का आग्रह किया।
बैठक में मौलाना इलियास कासमी, वसीम अहमद, सरवर आलम, प्रेम नारायण, महेंद्र तिवारी, नाहिद परवेज, गुलाम हुसैन, इमरान, मोहम्मद अली, बब्बन यादव, शौकत अली और ओमप्रकाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।