वाराणसी
6 माह के किशोर की मौत से आक्रोश, ग्रामीणों संग परिजनों ने किया चक्का जाम
वाराणसी)।बड़ागाँव थानाक्षेत्र के गांगकला भट्ठा बाजार के पास स्थित आरूषी चिल्ड्रेन एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक पखवाड़े से छह माह के शिशु का इलाज चल रहा था मंगलवार को शिशु अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गया और बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गयी जिसके उपरांत परिजन एवं आसपास के लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवागमन अवरूद्ध कर हंगामा करने लगे। सुचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष बड़ागाँव अजय कुमार पांडेय सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। एसीपी ने चिकित्सक के विरुद्ध मुख्य चिकित्साधिकारी से जांच कराने की बात कहते हुए उचित कार्रवाई कि आश्वासन दिया जिससे एक एक घंटे बाद आवागमन शुरू हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार इसी थानाक्षेत्र के गांगकला खुर्द (बगियां) गाँव निवासी आशिक के छह माह का पुत्र फैज 29 सितंबर को बीमार पड़ गया परिजन उसे उपरोक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया वहां 16 दिन के उपचार के बाद चिकित्सक ने शिशु को स्वस्थ बताते हुए 15 अक्टूबर को रात में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया। बच्चे को लेकर परिजन घर चले गये बुधवार को सुबह जब उसकी तबियत पुनः खराब हुई तो परिजन उसे लेकर बाजार में एक अन्य चिकित्सक के पास ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके उपरांत गांगकला के ग्राम प्रधान शशिकांत के नेतृत्व में परिजन और गाँव के लोग चिकित्सालय के बाहर हंगामा करते हुए बड़ागाँव अनेई मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है की चिकित्सक ने मेरे शिशु के उपचार के नाम पर लाखों रुपया लेकर लापरवाही किया जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपरोक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डा० अश्विनी कुमार सिंह के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने की बात कहते हुए लोगों को शांत कराया वहीं मृतक बच्चे के पिता ने चिकित्सक के विरुद्ध लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है मृतक के मां बाप को पहले से एक बेटी डेढ़ वर्ष की है तथा दुसरे बच्चे की जन्म के बाद मृतक शिशु के मां ने आपरेशन करवा लिया है जिससे वह अब दोबारा मां नहीं बन पायेगी। इकलौते बालक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।