वाराणसी
हनुमान जयंती पर किया गया भव्य श्रृंगार का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। हनुमान जयंती के उपलक्ष में विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी शनिवार को मैदागिन के भारतेंदु पार्क स्थित श्री मनसापूरन हनुमान जी का श्रृंगार भव्य रुप से किया गया। सेवईत् आनंद कुमार द्वारा मंदिर परिसर एव मनसापूरन हनुमान जी को सुगंधित फूल और माला से सजाया गया। प्रारंभ में हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया। इसके बाद फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती के साथ सुंदर पाठ का भी आयोजन किया गया, साथ ही साथ पार्क में टहलने वालों और आस पड़ोस के रहने वालों भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।सुबह-बनारस-ए- क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने भी अपनी टीम के साथ बाबा मनसापूरन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
Continue Reading