वाराणसी
वाराणसी में 4 करोड़ 8 लाख का सोना बरामद
वाराणसी कैंट जंक्शन पर त्योहारों के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से करीब 4 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। यह सोना विभिन्न ज्वेलरी के रूप में था जिसे अलग-अलग पैकेटों में रखा गया था। पकड़े गए व्यक्ति का नाम राजेश है और वह राजकोट का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह यह सोना राजकोट से पटना ले जा रहा था।
सीसीटीवी कैमरों से मिली जानकारी के आधार पर जीआरपी ने उसे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8-9 पर संदेहास्पद हालत में घूमते हुए देखा। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लेकिन वह सोने के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जांच के दौरान उसके पास से 4 करोड़ 8 लाख 3 हजार 672 रुपये मूल्य का सोना और कुछ कागजात बरामद किए गए। इसके साथ ही उसके पास से एक जीपीएस डिवाइस भी मिली।
राजेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे यह सोना पटना की चार-पांच दुकानों पर सप्लाई करना था। वह राजकोट से वाराणसी आया था और यहां से पटना जाने की योजना थी। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।