वाराणसी
“मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए जैविक खेती को अपनाना जरूरी” : अदिति पटेल
वाराणसी। किसानों को जैविक खेती के लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आराजी विकास खंड क्षेत्र के मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को एक जैविक किसान मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग और ईकोवा के सहयोग से किया गया। मेले का उद्घाटन सेवापुरी के विधायक नील रतन पटेल नीलू की प्रतिनिधि अदिति पटेल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
मेले में जनपद के विभिन्न विकास खंडों के एफपीओ से जुड़े किसानों ने भाग लिया और उनके द्वारा उत्पादित ‘काशी जैविक उत्पाद’ के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे जिनकी सराहना अतिथियों ने की।
इकोवा संस्था के प्रोजेक्ट हेड संदीप तेवतिया ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अदिति पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए जैविक खेती को अपनाना बहुत आवश्यक है।
इसके अलावा, अर्पित सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवीण नागर, और संदीप तेवतिया ने किसानों को जैविक खेती के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी, जैसे कि मिट्टी में जैविक पदार्थ की वृद्धि, गोमूत्र और गोबर से तैयार जीवामृत का उपयोग, लाइन में बुवाई की तकनीक, मिलवा खेती, बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग, देसी बीजों का उपयोग और देसी गाय पालन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अश्वनी सिंह और प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि लोकगीत गायक फूलचंद राजभर ने बिरहा गायन के माध्यम से जैविक खेती के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इस अवसर पर रामविलास पटेल, राजेश यादव, प्रमोद माथुर, नीलम, मुकेश पटेल और कई अन्य किसान उपस्थित रहे।