Connect with us

गाजीपुर

ब्राह्मण रक्षा दल ने की आदर्श हत्याकांड में मजिस्ट्रेटी जांच की मांग

Published

on

गाजीपुर। ब्राह्मण रक्षा दल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कासिमाबाद को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बस्ती जिले के ग्राम उभाव, थाना दुबोलिया निवासी आदर्श उपाध्याय की पुलिस द्वारा की गई बर्बर हत्या के खिलाफ मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की गई। साथ ही, परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की अपील की गई।

कासिमाबाद मंडल प्रथम के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने इस घटना को अक्षम्य अपराध बताते हुए कहा कि यह योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश प्रतीत होती है। उन्होंने प्रशासन पर गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा कि यदि ब्राह्मणों का उत्पीड़न जारी रहा तो वे अपनी आन-बान-शान और जनेऊ की रक्षा के लिए हर प्रकार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

उन्होंने सरकार से ब्राह्मण एस्ट्रोसिटी एक्ट लागू करने की मांग करते हुए कहा कि आदर्श उपाध्याय की हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान पंडित राकेश पाण्डेय, मृत्युंजय मिश्रा, मनोज मिश्रा, मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय, मिंटू पाण्डेय, सोनू दुबे, कृष्णानंद, पंकज पाण्डेय, हरि प्रसाद पाण्डेय, रणजीत मिश्रा, नागेंद्र मिश्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa