वाराणसी
नगर निगम की लापरवाही से बढ़ रही गंदगी और बीमारियों का खतरा
वाराणसी। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कचरा उठाने वाली गाड़ियां बिना ढके ही कूड़ा ढो रही है जिससे सड़क पर गंदगी फैल रही है। तेज रफ्तार में चलते समय यह कूड़ा हवा में उड़कर सड़कों और राहगीरों पर गिरता है, जिससे न केवल शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि लोगों को भी बदबूदार और प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस अव्यवस्था को लेकर जब संबंधित अधिकारियों से सवाल किए जाते हैं, तो कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। आखिरकार, इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है ? क्या नगर निगम इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा या फिर शहरवासियों को इसी गंदगी और बदबू के बीच जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ?
Continue Reading