अपराध
कोतवाली पुलिस द्वारा नवापुरा दारानगर मोहल्ला से घर के अन्दर से हुई 2 एन्ड्रायड मोबाइल फोन की चोरी के घटना का हुआ सफल अनावरण
शातिर चोर अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये दो मोबाइल फोन व थाना सारनाथ से संबंधित चोरी किये गये मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की सुबह करीब 03.00 बजे शिवम सेठ पुत्र राजेन्द्र सेठ नि० के० 57/82बी0 नवापुरा, दारानगर, थाना कोतवाली, वाराणसी के घर के अन्दर से हुई दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन की चोरी के घटना का सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले शातिर चोर को बुधवार को समय 11.30 बजे एसएसपीजी हास्पिटल कबीर चौरा के पास स्थित मर्चरी के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किये गये दोनो एन्ड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में तथा थाना सारनाथ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी किये गये मोटर साईकिल को जिसको अभियुक्त द्वारा मोटर साईकिल के पंजीकरण वाहन संख्या UP 65 AF 2133 के स्थान पर UP 65 AF 2733 लिखकर चला रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुभाष चन्द्र वर्मा, उ0नि0 अजीत पासवान, का0 आनन्द प्रकाश यादव, का0 देवीलाल प्रजापति, रि0का0 आलोक यादव, थे।